अयोध्या में 34 करोड़ से तीन नए बिजली घर बनेंगे: 10 एमवीए होगी इनकी क्षमता, बिजली विभाग ने जिलाधिकारी को भेजा प्रस्ताव

विश्वनाथ शुक्ला अयोध्या नगर संवाददाता दैनिक प्राइम वॉइस

अयोध्या में बिजली की बढ़ती मांग और लोड समस्या को दूर करने के लिए विद्युत निगम शहरी इलाके में 10-10 एमवी के तीन नए बिजली घर बनाने जा रहा है। इन बिजली घरों के बनने से शहरी क्षेत्र और आस-पास के गांवों के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।बिजली घरों के निर्माण पर 34 करोड़ रुपए की लागत का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। शहर में भूमि की तलाश के लिए सदर तहसील प्रशासन से मदद ली जा रही है। शासन से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। विद्युत विभाग ने जिलाधिकारी अयोध्या के माध्यम से इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है।लोगों को कई समस्या से मिलेगी राहत प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद नए बिजलीघर बनने से उपभोक्ताओं को बिजली की अघोषित कटौती, लो वोल्टेज आदि समस्या से निजात मिलेगी। विद्युत विभाग शहरी इलाके में 10-10 एमवी के तीन नए बिजलीघर बनाने जा रहा है। इन तीनों बिजली घरों के निर्माण के लिए शहर क्षेत्र में भूमि की तलाश के लिए सदर तहसील से मदद ली जा रही है। शीघ्र ही भूमि का चयन कर लिया जाएगा। इसकी स्वीकृति मिलते ही नए बिजली घर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।कुल 34 करोड़ की आएगी लागत इन नए तीनों केन्द्रों के निर्माण पर करीब 34 करोड़ रुपए लागत आ

एगी। खास बात यह है कि वर्तमान में स्थापित 34 विद्युत उपकेन्द्रों के उपभोक्ताओं को इन्हीं में बांटा जाएगा। तीनों बिजली घरों के बनने के बाद नगर क्षेत्र में उपकेन्द्रों की संख्या 34 से बढ़कर 37 हो जायेगी। बताया जाता है कि इनमें से एक उप केन्द्र अयोध्या के लिए प्रस्तावित है।इन तीन बिजली घरों के बनने से शहर के अन्य बिजलीघरों पर लोड कम हो जाएगा। जिससे आए दिन होने वाली बिजली की समस्याओं से लोगों को छुटकारा मिलने की उम्मीद है। गर्मी बढ़ने के साथ पुराने बिजलीघर ओवरलोड होकर हांफने लगते हैं। बिजली कटौती के साथ लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्याओं से उपभोक्ताओं को जूझना पड़ता है। इससे निजात मिलेने की उम्मीद है। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता प्रदीप वर्मा के अनुसार तीन नए बिजली घरों का प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *