आगामी पवित्र त्योहार में आपसी सौहार्द बनाने के लिए मंझनपुर क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रधानों,कोटेदारों और चौकी दारो किया आगाह

गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कौशांबी। मंझनपुर क्षेत्र अधिकारी और करारी थाना प्रभारी मय हमराह पुलिस बल के साथ करारी थाना परिसर में ग्राम प्रधानों, कोटेदारों और चौकी दारों को आगामी पवित्र त्योहार मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, पूर्णिमा, महाशिवरात्रि, होलिका दहन और होली जैसे त्योहारो पर आपसी सौहार्द और सामंजस्य बनाए जाने की अपील की है और ग्राम पंचायत में सरकारी पड़ी जमीनों पर अवैध रूप कब्जा करने वालों के विरुद्ध सूचना और गांवों में आपत्ति जनक अफवाह फ़ैलाने वालों के विरुद्ध सूचना देना आदि बातों से जागरूक किया है। थाना परिसर में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, कोटेदारों और चौकी दारों की अपार संख्या में एकत्र रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *