लक्ष्य पाने हेतु और अधिक क्रियाशील होकर कार्य करेगी मऊ नगर पालिका- अरशद जमाल
सईदुज़्ज़फर जिला प्रभारी मऊ प्राइम वाइस हिंदी दैनिक अखबार
मऊ। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के मध्य स्पर्धा को प्रबल बनाने के उद्देश्य से नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ ने निकायों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हेतु उ0प्र0 म्यूनिसिपल परफारमेंस रैंकिंग की व्यवस्था की है। इस संदर्भ में 2 करोड़ रूपये का पुरस्कार निर्धारित किया गया है। प्रदेश के नागरिकों को उच्च जीवन स्तर प्रदान करने, आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं नगर के सर्वांगीण विकास के लिये प्रोत्साहन हेतु राज्य के समस्त नगर निकायों के मध्य बेहतर प्रदर्शन के लिये रैंकिंग की घोषणा की गयी है जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले निकाय को 2 करोड़ रूपये से पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया है। यह पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों सम्बद्ध निकाय के मुखिया को दिया जायेगा। यह बातें पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बतायी हैं।

इस क्रम में आज पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अपने कक्ष में पालिका के सभी विभागों की एक संयुक्त बैठक आहूत की थी जिस में पालिका की रैकिंग बढ़ाने वाली समस्त गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिये कर विभाग, सफाई विभाग, जलकल विभाग, प्रकाश विभाग एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नगरीय निकाय निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। श्री जमाल ने बताया कि पालिका के पोर्टल पर सूचनायें अपलोड करने, बिलों के आन-लाइन भुगतान लेने, आन-लाइन आवेदन प्राप्त करने, पालिका की वेबसाइट को अपडेट करने, पालिका की आय में वृद्धि, सफाई, टैक्स, जलापूर्ति, स्थलीय निरीक्षण पर तत्काल जल कनेक्शन देने, पथ प्रकाश के साथ किसी भी मौसम में नगर के प्रत्येक घरों तक सुगम आवागमन बनाये रखने, शौचालयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने, रात्रि आश्रय, कामकाजी महिलाओं हेतु हॉस्टल, वृद्धाश्रम/वरिष्ठ नागरिक देखभाल केन्द्र, घरेलू नल जलापूर्ति, हरित अवरण का प्रतिशत, बॉयोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था तथा अन्य प्रकार की महत्वपूर्णं व सामान्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु सभी अपेक्षित बिन्दुओं पर चर्चा एवं निष्कर्ष को तत्काल प्रभाव से लागू करने हेतु विभागों की विभागवार बैठक करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस संदर्भ में विभागवार बैठकें अगले सप्ताह से आरम्भ कर दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में फरवरी माह तक सभी स्थानीय निकायों को निकाय के पोर्टल पर सूचनायें अपलोड करना है। मार्च से सरकार द्वारा चयनित निकायों की सूची जारी की जायेगी।
अध्यक्ष जी ने कहा कि यद्यपि मऊ नगर पालिका परिषद पहले से ही अपने कार्याें के प्रति सतर्क एवं जागरूक है फिर भी चूँकि नगर विकास मंत्री हमारे कार्यक्षेत्र से हैं इस लिये मऊ नगर पालिका और अधिक सतर्क एवं क्रियाशील हो कर कार्य करेगी ताकि नगर पालिका मऊ प्रदेश में उच्च रैंकिंग प्राप्त कर मंत्री जी का मान सम्मान बढ़ाये।
इस बैठक में लेखाकार-टी0एन0 मिश्रा, कर अधीक्षक-संतोष कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्यप्रकाश एवं राजू कुमार, जलकल जे0ई0-पंकज वर्मा, अवर अभियंता सिविल-मनोज कुमार सोनकर, रमेशचन्द, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनित सिंह आदि उपस्थित रहे।