गोण्डा के पुलिस लाइन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भगवान Shri Krishna श्री कृष्ण का जन्मोत्सव Informative Important Good News: 1

दैनिक प्राइम वॉइस मण्डल चीफ खुशबू कनौजिया गोंडा

गोण्डा:जिले में पुलिस लाइन में (Shri Krishna) श्री कृष्णजन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।पुलिस लाइन में प्रशासनिक अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाम सात बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो देर रात तक चलता रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवीपाटन मंडलायुक्त,पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

गोण्डा:जिले में पुलिस लाइन में (Shri Krishna) श्री कृष्णजन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।पुलिस लाइन में प्रशासनिक अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाम सात बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो देर रात तक चलता रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवीपाटन मंडलायुक्त,पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

वही बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन व अन्य कार्यक्रमों को देखकर भक्तगण घूमने को मजबूर हो गए। जहां एक तरफ देर रात हर्षोउल्लास के साथ मथुरा समेत पूरे देश में (Shri Krishna) श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था,तो वहीं दूसरी तरफ जिले के पुलिस लाइन में भी स्थित भगवान (Shri Krishna) श्री कृष्ण की मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था।वही जैसे ही घड़ी की दोनों सुईयां 12 पर पहुंची वैसे ही घरों और मंदिर में घंटे-घड़ियाल बजने लगे।शंखों की ध्वनि से मंदिर के परिसर गुंजायमान हो गए।

Shri Krishna

मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी (Krishna) कृष्ण जन्म होते ही पूजन अर्चन शुरू हो गया।भक्तों ने लड्डू गोपाल (कन्हैयालाल) (Shri Krishna)

को पहले जल और उसके बाद पंचामृत से स्नान कराया।नए वस्त्र पहनाए। भजन कीर्तन के साथ आरती की गई।इसके बाद पंचामृत व पंजीरी और खीर का प्रसाद वितरण किया गया।देररात तक (Krishna) कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही।जनपद में (Krishna) कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।मंदिरों में भव्य सजावट की गई।

शहर व ग्रामीण इलाकों में भी मंदिरों के साथ-साथ भव्य झांकियां सजाई गई। पुलिस लाइन स्थित मंदिर रंगबिरंगी सुंदर झालरों से जगमगाता रहा। दिनभर मेहनत करके भक्तों ने घरों में भव्य झांकियां बनाईं।देर शाम भक्तो ने ह्र्सौल्लास के साथ सोहर, भजन- कीर्तन गाते हुए।एक दुसरे को बधाई दी।

कहीं कहीं जिले में (Shri Krishna) श्री कृष्ण जन्म के समय लाइट चली गई।जिससे अंधेरा छा गया।

लेकिन 12 बजते ही जब भगवान ने जन्म लिया तभी अचानक सप्लाई बहाल हो गई।वहीं लाउडस्पीकरों पर बजते भजनों से शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया।लोगों ने इस दिन व्रत रखकर भगवान कृष्ण की पूजा की। जैसे ही रात के 12 बजे वैसे ही (Shri Krishna) कृष्ण जन्मोत्सव शुरू हो गया।मंदिरों में पुजारियों ने तो घरों में भक्तों ने भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। इसके बाद हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की व यशोदा जायो लल्ला, मचो है आज हल्ला आदि भजनों से मंदिर व घर गुंजायमान हो गए वहीं पुलिस लाइन के अलावा जिले के सभी थाना-कोतवाली में भी कृष्ण जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Modi मोदी सरकार ने एक नई पेंशन स्कीम को दी मंजूरी, 25 साल की नौकरी पर 50% पेंशन, एनपीएस, ओपीएस नहीं अब होगी यूपीएस Important news today (primevoice.in)

Happy Krishna Janmashtami 2024: 70+ Quotes, Pics, Wishes, Captions, Videos, Mantra to Share on WhatsApp, Facebook, Instagram Status and Stories (jagranjosh.com)

मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भव्य तरीके से सजाया गया गोंडा पुलिस लाइन में बना कृष्ण मंदिर (bhaskar.com)

2 माह में 7 को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत , Bahraich बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का Important news (primevoice.in)

Heart Breaking news: Shikhar Dhawan शिखर धवन ने अपने संन्यास की घोषणा की है और अपने प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक संदेश पोस्ट किया है। 1 (primevoice.in)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *