जिला स्तरीय दिशा समिति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण की बैठक आयोजित Important 1

साजिद अली ब्यूरो चीफ

दैनिक प्राइम वॉइस

बिजनौर। सांसद नगीना एडवोकेट चंद्रशेखर ने जिला स्तरीय दिशा समिति तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 योजनान्तर्गत जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की विकास भवन सभागार में अपराह्न 02ः00 बजे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे के पूरक हैं तथा मिलजुल कर कार्य करने से हमारे जनपद का ही विकास होगा।

अतः विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनकी प्रगति से नियमित जन प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए

उनके संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लें।बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार/भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर गुणवत्तायुक्त उतारने के लिये अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित करना सुनिश्चिित करें तांकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक भी पहुंच सके।

जिला

उन्होने निर्देश दिए कि जिले में संचालित विकास, जनकल्याणकारी एवं निर्माणकारी योजनाओं की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें जिले में किये जा रहे

कार्यो की जानकारी हो सके। बैठक की सह-अध्यक्षता कर रहे सांसद बिजनौर चंदन चौहान ने कहा कि आम जन सामान्य के हितों को ध्यान में रख कर कार्य करें। केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करें तथा उक्त योजनाओं को गरीब वंचित व ग्रामों तक पहुचायें।

बैठक में मा० सांसद चन्द्रशेखर एवं चंदन चौहान ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति द्वारा सभी समस्त कार्यक्रम जैसे ग्रामीण विकास विभाग कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पशुपालन डेयरी विभाग सहित महिला एवं बाल विकास/जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण आवास एवं शहरी मामलों पंचायती राज मंत्रालय विभिन्न मंत्रालयों के अंतर्गत संचालित सरकार के कार्यक्रम एवं योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आदि योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बैठक के समापन पर जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा

दिये गये दिशा-निर्देशों का सअक्षर अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले को प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में नम्बर एक पर लाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक चांदपुरस्वामी ओमवेश मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा अपर अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज पी0डी0 डीआरडी ज्ञानेश्वर तिवारी जन प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

PM Modi के ऐतिहासिक फैसले से हरियाणा के लाखों परिवार को बेशुमार लाभ, बोले- आपकी हर चिंता अब ये बेटा करेगा 1 News important (primevoice.in)

Bijnor MPs Discuss Development Strategies and Government Schemes in Monitoring Committee Meeting केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से करें लागू करें: चंदन चौहान, बिजनौर न्यूज़ (livehindustan.com)

सत्ता का कभी गुलाम नहीं हो सकता है कोई संत या योगी, सीएम योगी अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425वें अवतरण समारोह में हुए शामिल Important 1 (primevoice.in)

जिला स्तरीय अनुसूचित जाति,जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न – newsagradoot.com

अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की समीक्षा बैठक अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित – Himachal News (himachalnewsonline.com)

Best Startup Funding ultimate Guide in 2024 (myunitedstate.us)

The Value of Angel Investors in Today’s Business Landscape – My United State

2024 Prime Minister Narendra Modi Concludes Successful U.S. Visit, Strengthens Global Ties (myunitedstate.us)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *